नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच (debut ODI) में नाबाद अर्धशतकीय (half-century) पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ क्रुणाल ने अपनी पारी के दौरान 31 गेंद का सामना किया और 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े और 2 छक्के जड़े। उन्होंने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसी के साथ वह अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में क्रुणाल ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉन मॉरिस के रिकॉर्ड को तोड़ा। मॉरिस ने 1990 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में 35 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
क्रुणाल ने केएस राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंद में नाबाद 112 रन की नाबाद साझेदारी की,जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 317 रन बनाए। केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved