• img-fluid

    अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने में लगे थे KRK, जूनियर बच्चन का ये जबाब सुन आप भी करेंगे तारीफ

  • February 20, 2022

    मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जब ट्विटर पर मलयालम फिल्म(malayalam movie) ‘वाशी’ (Vaashi) की तारीफ करने के लिए ट्विटर पर आए तो कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने उन्हें ट्रोल (Troll)करने की कोशिश की. उन्होंने अभिषेक बच्चन के जरिए बॉलीवुड पर निशाना साधा. बता दें कि केआरके पहले भी तमाम बॉलीवुड सितारों को लेकर कुछ-न-कुछ कहते रहे हैं जिससे कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं.
    कमाल आर खान (Kamal R Khan) को ज्यादातर लोग केआरके कहकर बुलाते हैं. वे बॉलीवुड और एक्टर्स समेत कई मुद्दों पर विवादित बयान देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर सितारों के साथ उनका झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है. अब उन्होंने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पर तंज कसने की कोशिश की है, लेकिन एक्टर ने भी उन्हें माकूल जवाब दिया है.
    अभिषेक ने मजाकिया अंदाज के साथ केआरके को जवाब दिया. जूनियर बच्चन ने शनिवार को मलयालम फिल्म ‘वाशी’ की तारीफ करने के लिए ट्विटर पर आए, जिसमें टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश अहम रोल में हैं. उन्होंने लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक और शानदार फिल्म आ रही है.’



    केआरके ने अभिषेक बच्चन के पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई इनक्रेडिबल फिल्म बना देना!’ अभिषेक ने इसका करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘प्रयास करेंगे. आपने बनाई थी ना… देशद्रोही.’
    फिल्म ‘देशद्रोही’ 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें केआरके ने अभिनय किया था. फिल्म को बेहद खराब रिव्यू मिले थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रदर्शन किया था. क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने इसे बुरे रिव्यू दिए थे.
    ट्वीट वॉर यहीं खत्म नहीं हुआ. केआरके ने आगे लिखा, ‘हाहाहा! मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है. दूसरी फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनने नहीं दी. वरना, ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता है!’
    काम की बात करें, तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में देखा गया था. फिल्म में उनके रोल की काफी तारीफ हुई थी. एक्टर अगली बार फिल्म ‘दसवीं’ में दिखाई देंगे, जिसमें यामी गौतम भी खास रोल प्ले कर रही हैं.

    Share:

    हिंद-प्रशांत क्षेत्र वही है जहां लिखा जाएगा मानव जाति का प्रारंभिक इतिहास

    Sun Feb 20 , 2022
    म्‍युनि‍ख । यूरोपीय संघ (EU के नीति प्रमुख जोसेप बोरेल फोंटेलेस (Foreign Policy Chief Josep Borrell Fontelles) ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि ईयू ने इस क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर एक रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि मानव जाति का इतिहास इसी क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved