मुंबई। बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल राशिद खान अक्सर ही अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। यही नहीं कई सेलिब्रिटी भी कमाल आर खान के ट्वीट्स और उनके बयानों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इस बीच कमाल आर खान ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने डायरेक्टर को मृत बताकर उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी।
अपने ट्वीट में कमार राशिद खान ने लिखा था- ‘आपकी आत्मा को शांति मिले, अनुराग कश्यप। वह बहुत ही अच्छे और महान स्टोरी टैलर थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे सर। इस फोटो के साथ कमाल आर खान ने अनुराग कश्यप की फोटो भी शेयर की थ। कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अब अनुराग कश्यप ने भी प्रतिक्रिया दी है और एक्टर के ट्वीट पर मजेदार कमेंट भी किया है।
#RIP #AnuragKashyap! He was really a great storyteller! We will always miss you sir! pic.twitter.com/LiMHyJuXEw
— News Of Bollywood (@NewsOfBolly) September 13, 2020
केआरके के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर वापस छोड़ कर गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें। तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे, तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे।
कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले – अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें । तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे। https://t.co/fHuZN6YQ5n
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 14, 2020
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक्टर की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने अनुराग कश्यप के रिप्लाई पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘छा गए गुरु.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘आप शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाए बिना कहीं नहीं जा सकते। एक ने कहा- ‘अरे इस ट्वीट तक तो ठीक था, लेकिन लोगों ने आपको खतरनाक श्रद्धांजलि तक दे डाली कमेंट बॉक्स में।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved