मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कोरोना काल के दौरान बनी वैक्सीन के संघर्ष की कहानी पर आधारित इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स मिले रहे हैं. ऐसे में खुद को एक फिल्म क्रिटिक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान भला कैसे पीछे रह सकते हैं.
केआरके ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को लेकर रिव्यू किया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए फिल्म की कमाई पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि ‘फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई है. ‘द वैक्सीन वॉर’ ने पठान, गदर 2 और जवान.. इन सभी के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन पर 40 लाख रुपये की शानदान कमाई की है.’ उन्होंने आगे ये भी लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री को अब पता चल गया होगा कि क्यों बॉलीवुड के लोग उन्हें डायरेक्टर नहीं मानते हैं.’
Yesterday film #TheVaccineWar was released n film brought back tsunami at the box office. The Film destroyed All the records of Pathan, Gadar2 n Jawan! Day1 business is ₹40 lakhs. Now @vivekagnihotri might understand, why bollywood people believe that he is not a director.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2023
बता दें कि द वैक्सीन वॉर’ के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई है. इस क्लैश के बावजूद भी पुलकित सम्राट की फिल्म ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने पहले पर 8 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सिर्फ 2 करोड़ का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में ‘फुकरे 3′ ने द वैक्सीन वॉर’ को पछाड़ दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved