img-fluid

KRK ने बनाया बॉलीवुड का कब्रिस्तान, तस्वीर में रहम की भीख मांगते दिखे करण जौहर

August 28, 2022


डेस्क। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड स्टार्स पर जमकर निशाना साधते नजर आते हैं। शायद ही ऐसा को सितारा हो जिस पर केआरके ने टिप्पणी न की हो। वह न सिर्फ बॉलीवुड को खरी-खोटी सुनाते हैं, बल्कि कई बार स्टार्स की खिंचाई करते भी नजर आते हैं। इस समय बॉलीवुड की एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं, यहां तक कि कई मेगा बजट फिल्मों को अपनी कमाई भी निकलना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद से केआरके को एक और मौका मिल गया है जिसका वह बखूबी फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। आज केआरके ने बॉलीवुड के कब्रिस्तान की तस्वीर शेयर की है और करण से लेकर आमिर, शाहरुख सभी का मजाक उड़ाया है।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, से शमशेरा तक पर साधा निशाना
हाल ही में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अर्जुन की ‘एक विलेन रिटर्न्स’, रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’, अक्षय कुमार की ‘ सम्राट पृथ्वीराज’, तापसी पन्नू की ‘शाबास मिट्ठू’ और टाइगर की ‘हीरोपंती’, भी बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी। अब करण जौहर समर्थित फिल्म ‘लाइगर’ भी खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। जबकि रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने वाली है, तो करण जौहर समेत केआरके ने सभी पर निशाना साधा है।


बॉयकॉट के फावड़े के ब्रह्मास्त्र की कब्र खोदते दिखे केआरके
केआरके ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की है, उसमें सभी स्टार्स को कब्र में देखा जा सकता है और साथ ही उनकी फिल्मों के नाम भी लिखे दिखाई दे रहे हैं। केआरके बॉयकॉट लिखे फावड़े से ब्रह्मास्त्र की कब्र खोदते दिख रहे हैं, जबकि उनकी टी-शर्ट पर ऊं लिखा दिखाई दे रहा है। वहीं शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी और पठान के लिए भी कब्रिस्तान में अलग जगह दिखाई गई है। वहीं करण जौहार को रहम की भीख मांगते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा- ‘हाहाहा! गुड मॉर्निंग’।

केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और जबरदस्त मीम्स साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मजा आ गया, वहीं दूसरे ने लिखा- भाई जान आप लाइगर को भूल गए। बाकी भी इसी तरह से प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं।

Share:

राजस्व प्रकरण निपटाने में तहसीलदारों ने बड़े अधिकारियों को पीछे छोड़ा

Sun Aug 28 , 2022
इंदौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राजस्व के प्रकरणों को निपटाने की बैठक में जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने अपर कलेक्टर और एसडीएम लेबल के कर्मचारियों को पीछे छोड़ दिया। 6 माह आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाए तो उच्च अधिकारियों ने 756 मामलों को पेंडिंग रख रखा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved