img-fluid

KRK ने किया बड़ा दावा, ‘मेरी सिक्योरिटी ने कपिल और मीका को मारा था थप्पड़

January 01, 2025

मुंबई। कुछ दिनों पहले मशहूर सिंगर मिका सिंह (Singer Mika Singh) ने दावा किया कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी कमाल आर खान (KRK) के घर पर हंगामा किया था। वह उनको पीटने के इरादे से घर गए थे। अब KRK ने इस मामले में करारा जवाब देकर मीका सिंह पर पलटवार किया।

हाल ही में, KRK ने अपने यूट्यूब हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और कॉमेडियन के साथ हुए झगड़े का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि कपिल और मीका दोनों शराब के नशे में थे जब वे उनके मुंबई वाले घर पहुंचे। KRK का कहना था कि दोनों को उनके घर में एंट्री करने से रोका गया और जब वे नहीं माने, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें थप्पड़ मार दिए।



केआरके ने कहा, “मीका सिंह ने दावा किया कि वह और कपिल शर्मा मेरे घर मुंबई आए थे और उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की, आप इस घटना को गूगल कर सकते हैं। असल में, वह दोनों उस रात शराब के नशे में थे, वे मेरे घर आए और सिक्योरिटी गार्ड से मिलने की जिद करने लगे, लेकिन उसने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। फिर उन्होंने मेरे घर के नीचे तस्वीरें खिंचवाईं और मुझसे मिलने की जिद करने लगे।”

केआरके ने आगे कहा, “वह दोनों ही नशे में थे और जाने से मना कर रहे थे, तो मेरे सुरक्षा गार्ड्स को उन्हें जोर का थप्पड़ मार दिया था। उन्हें बाहर फेंक दिया गया, और उस रात कपिल ने कुछ ट्वीट भी किए थे। जब मैंने सुबह उनके पोस्ट देखे, तो मैंने उन पर प्रतिक्रिया दी।”

KRK ने यह भी दावा किया कि अगले ही दिन इस मामले में मीका ने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं और मीका दोनों ही पड़ोसी हैं, तो अगले दिन मैं उनके घर गया और उन्हें डांटते हुए धमकी दी कि कभी ऐसा न करें, और बाद में उन्होंने मुझसे माफी मांगी।”

दरअसल, मीका सिंह ने ये दावा किया था कि कपिल शर्मा केआरके से बेहद नाराज थे, जिस वजह से उन्होंने केआरके के घर के बाहर हंगामा किया था। उन्होंने कहा, “यह 2012-2013 का समय था। वह KRK से बहुत नाराज थे। जब उन्हें पता चला कि KRK मेरे पड़ोसी हैं, तो कपिल बस उन्हें मारना चाहते थे। वह मुझे रात को उनके घर लेकर जाना चाहते थे और उन्हें पीटने का मन बना चुके थे। मैंने उनसे कहा कि ऐसा न करें। खैर, हम 4-5 बजे उनके घर पहुंचे, वह घर पर नहीं थे, उनके स्टाफ ने बाहर आकर बात की, और मैंने कपिल से कहा कि अब यही हो गया। तो उसने उनके घर की खिड़कियां तोड़ दीं और हंगामा मचा दिया।”

Share:

रूस और ईरान की संस्थाओं पर US ने लगाया बैन, राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

Wed Jan 1 , 2025
वॉशिंगटन। रूस और ईरान की संस्थाओं (Institutions of Russia and Iran) पर अमेरिका (America) में 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Elections) को प्रभावित करने का आरोप लगा है। इसे लेकर यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेजरी (United States Treasury) ने ईरान और रूस की संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। इन संस्थाओं पर चुनावों के दौरान गलत जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved