डेस्क। कमाल आर खान उर्फ केआरके अब राजनीति में कदम रखने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि जेल से छूटने के बाद से केआरके अपने सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले पोस्ट कर रहे हैं। पहले उन्होंने ट्वीट किया कि “मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं।” कुछ देर बाद ही केआरके ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और पोस्ट कर कहा, “मीडिया नई कहानियां गढ़ रही है। मैं वापस आ गया हूं और अपने घर पर सुरक्षित हूं। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं उसे भूल गया हूं। मुझे विश्वास है, यह मेरे भाग्य में लिखा गया था।”
हमेशा करण जौहर को भला-बुरा कहने वाले केआरके ने अगले ट्वीट में निर्माता का समर्थन किया। कमाल ने लिखा, कई लोग कह रहे हैं कि “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है।” लोग अभी केआरके के इस बदले रूप को समझ ही रहे थे कि गुरुवार को कमाल ने एक और हैरान कर देने वाला ट्वीट कर डाला।
केआरके ने गुरुवार को सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर राजनीति में कदम रखने की इच्छा जताई। केआरके ने लिखा, मैं जल्द ही एक राजनीतिक दल में शामिल होने पर विचार कर रहा हूं। क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं!
I am considering to join a political party soon. क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना ज़रूरी है, अभिनेता नहीं!🙏🏼🌹
— KRK (@kamaalrkhan) September 15, 2022
केआरके के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उन्हें राजनीतिक दल के नाम सुझा रहे हैं तो कुछ हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच,सच, सच कह डालो केआरके। क्या क्या हुआ है? किस किसने किया है।” अन्य यूजर ने लिखा, “सर कोई पार्टी मत जॉइन करो खुदकी पार्टी बनाओ। हम आपके साथ हैं।”
Sab sach sach kah daalo KRK..
Kya kya hua hai
Kis kisne kiya hai…
Daro nahi— गुरु (@mebasantbhardwa) September 15, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved