डेस्क। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में ऑर्थर रोड जेल में बंद शाहरुख के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। आर्यन के वकील लगातार इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द शाहरुख के बेटे को जेल से बाहर निकाल लें लेकिन सेशन कोर्ट में अब तक दायर सभी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी हैं। इसी बीच एनसीबी की टीम गुरुवार को अनन्या पांडे के घर पहुंचीं और उन्हें पूछताछ के लिए समन भी भेजा।
कमाल आर खान ने ड्रग्स मामले में दी प्रतिक्रिया
दरअसल आर्यन खान के इस केस में एक व्हाट्सएप चैट के दौरान अनन्या का नाम भी सामने आया था जिसके बाद से एनसीबी की टीम ने अनन्या से सवाल जवाब किए। अब इस मामले पर खुद को फिल्म आलोचक बताने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। कमाल आर खान ने अनन्या पांडे को दुनिया का सबसे बेवकूफ इंसान बता दिया है।
कमाल आर खान ने कहा कि, ‘अनन्या पांडे इस दुनिया की सबसे बड़ी बेवकूफ होगी अगर 20 दिन में उसने सारे सबूत मिटा ना दिए हो तो’। कमाल आर खान उर्फ केआरके का कहना है कि, ‘ये सारी जांच सिर्फ शाहरुख खान को परेशान करने के लिए की जा रही है क्योंकि वो सरकार की बात नहीं मानते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय एजेंसिया जैसे एनसीबी भारत सरकार के तहत आती हैं। अरबाज भी अनन्या और अलाया एफ का दोस्त है’।
केआरके ने कहा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि एनसीबी बहुत जल्द शनाया कपूर को भी बुलाएगी’। उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, ‘अगर ये सच है कि आर्यन और अनन्या व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के बारे में बात कर रहे थे और ऐसा करना अगर गुनाह है तो फिर शनाया कपूर को भी एनसीबी जल्दी पूछताछ के लिए बुला सकती है’।
अनन्या पांडे की शाहरुख की बेटी सुहाना खान से गहरी दोस्ती है साथ ही आर्यन खान संग भी अनन्या दोस्ती भरे पल बिताती नजर आती हैं। ऐसे में अनन्या का नाम आरोपियों द्वारा लिए जाने पर एनसीबी ने उनसे भी पूछताछ की। एनसीबी ये जानना चाह रही है कि अनन्या को ड्रग सप्लाइर के बारे में क्या जानकारी है और किस तरह के ड्रग्स लिए जा रहे हैं।
ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। एक्ट्रेस से एनसीबी के दफ्तर में करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ की गई। अनन्या से सवाल-जवाब करने के लिए एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े मौजूद थे। अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त रही हैं। ऐसे में अनन्या से आर्यन खान के बारे में सवाल पूछे गए हो, ऐसा हो सकता है। अनन्या से शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ होनी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved