img-fluid

निगेटिव पब्लिसिटी ना करने के लिए 25 लाख रूपये लेते हैं KRK, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

July 03, 2021


मुंबई. फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि विवादों से उनका नाता पुराना है. पहले ही सलमान खान (Salman Khan), मीका सिंह (Mika Singh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणबीर सिंह (Ranbir Singh), विद्या बालन (Vidya Balan) से पंगा लेने के बाद अब केआरके (KRK) का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह 25 लाख की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं. जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, उसमें केआरके एक फिल्म के प्रोड्यूसर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, रोहित चौधरी (Rohit Choudhary) नामक प्रोड्यूसर ने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए वह लोगों तक केआरके (KRK) का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं. रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) ने दावा किया है कि वह (कमाल राशिद खान) बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. जो इंडस्ट्री के लोगों को ब्लैकमेल (blackmail) करके पैसे वसूलता है. उन्होंने दावा किया है कि केआरके निगेटिव पब्लिसिटी न करने के लिए हर फिल्म का 25 लाख रुपये लेता है.



इस ऑडियो रिकॉर्डिंग (audio recording) को सोशल मीडया पर शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके सामने एक बड़ा खुलासा करने वाला हूं. जहां मैं आपको एक रिकॉर्डिंग सुनाने वाला हूं. मैं आपके सामने भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े ब्लैकमेलर को लेकर आने वाला हूं. जो फिल्मों का निगेटिव पब्लिसिटी नहीं करने के लिए पैसे मांगता है.’

ऑडियो रिकॉर्डिंग में केआरके कहते हैं 25 लाख ही मेरा रेट है. यही हमारा काम है. हमारे पास भी स्टाफ है. जिन्हें हमें पगार देनी होती है. ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद लोग केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. लोग #KRKBlackMailer हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि हम इस ऑडियो रिकॉर्डिंग केआरके की आवाज की पुष्टि नहीं करते है.

Share:

'The Family Man' के इस एक्टर को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां, जानिए क्या है वजह

Sat Jul 3 , 2021
नई दिल्ली: ‘द फैमिली मैन’ अमेजन प्राइम वीडियो की कुछ सबसे ज्यादा हिट हुईं वेब सीरीज में से एक है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने अरविंद नाम का किरदार निभाया था. सीरीज में अरविंद को सुचि का दोस्त दिखाया गया है जो कि मनोज बाजपेयी (फैमिली मैन) की पत्नी हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved