मुंबई. फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि विवादों से उनका नाता पुराना है. पहले ही सलमान खान (Salman Khan), मीका सिंह (Mika Singh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणबीर सिंह (Ranbir Singh), विद्या बालन (Vidya Balan) से पंगा लेने के बाद अब केआरके (KRK) का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह 25 लाख की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं. जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, उसमें केआरके एक फिल्म के प्रोड्यूसर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, रोहित चौधरी (Rohit Choudhary) नामक प्रोड्यूसर ने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए वह लोगों तक केआरके (KRK) का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं. रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) ने दावा किया है कि वह (कमाल राशिद खान) बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. जो इंडस्ट्री के लोगों को ब्लैकमेल (blackmail) करके पैसे वसूलता है. उन्होंने दावा किया है कि केआरके निगेटिव पब्लिसिटी न करने के लिए हर फिल्म का 25 लाख रुपये लेता है.
Hello Friends, today I am sharing an audio recording as a revelation in front of you. In which I am talking to the biggest blackmailer of the Indian film industry who asks for money for not doing negative publicity of the film. #KRKBlackMailer #KRKKutta #RohitChoudhary pic.twitter.com/lzJIpTabTc
— ROHIT CHOUDHARY (BHAWAN SINGH) (@1rohitchoudhary) July 2, 2021
ऑडियो रिकॉर्डिंग में केआरके कहते हैं 25 लाख ही मेरा रेट है. यही हमारा काम है. हमारे पास भी स्टाफ है. जिन्हें हमें पगार देनी होती है. ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद लोग केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. लोग #KRKBlackMailer हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि हम इस ऑडियो रिकॉर्डिंग केआरके की आवाज की पुष्टि नहीं करते है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved