मुंबई। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों बटोरते हैं। फिल्म और फिल्मी हस्तियों पर तंज कसने वाले केआरके के सुर इन दिनों कुछ बदले-बदले से लग रहे हैं। आखिर मामला ‘पठान’ का जो है। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म पठान को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। ओपनिंग डे में इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है। दिलचस्प बात यह है कि चार दिन पहले तक ‘पठान’ और शाहरुख खान पर निशाना साधने वाले केआरके भी अब पलट गए हैं और फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं।
‘पठान’ की रिलीज से पहले तक केआरके शाहरुख खान पर निशाना साधते नजर आ रहे थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अब कोई भी ‘पठान’ का विरोध नहीं कर रहा, अगर भी यह फ्लॉप होती है तो शाहरुख खान बायकॉट ट्रेंड को दोष नहीं दे सकते। लेकिन, कल जैसे ही फिल्म रिलीज हुई अचानक केआरके की भाषा में नरमी आ गई। उन्होंने इंटरवल तक की फिल्म का हाल सोशल मीडिया पर बताते हुए खूब तारीफ की और इसे चार स्टार दिए। अब एक और ट्वीट कर उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की है।
केआरके ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है, ‘शाहरुख खान ने कपिल के शो, बिग बॉस या और किसी भी शो में जाकर पठान का प्रमोशन नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने किसी चैनल और इन्फ्लुएंसर को इंटरव्यू भी नहीं दिया। मतलब उन्होंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया। इसके बाद भी फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। यह सबूत है कि प्रमोशन किसी फिल्म को हिट नहीं बना सकते।’ केआरके के ट्वीट से जाहिर है कि वह भी शाहरुख खान के अंदाज के मुरीद हो गए हैं।
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘सर जी आपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पर पैर मार लिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप लोग थे न, वो क्यों मेहनत करते!’ एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख को प्रमोशन की जरूरत नहीं है।’ एक यूजर ने केआरके से पूछा, ‘पहले ये बताइए आप अचानक किंग खान के फैन कैसे बन गए हैं?’ बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 52.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved