• img-fluid

    कृति सेनॉन फिल्‍म Ala Vaikunthapurramuloo में कार्तिक के साथ करेंगी रोमांस

  • March 20, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में अपकमिंग मॉन्स्टर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कृति बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई देंगी। बीते दिनों ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा खासा रिस्पांस भी मिला था। इस फिल्म के अलावा कृति सेनॉन कई प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हालांकि अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कृति सेनॉन जल्द ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगी।



    पिंकविला से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक मेकर्स इन दिनों कृति सेनॉन को ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अपोजिट कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि फिल्म को करने के लिए एक्ट्रेस ने भी दिलचस्पी दिखाई है और कृति सेनॉन ने अपनी शेड्यूल डेट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। कृति सेनॉन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। अगर बात बनती है तो ये फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर जाएगी।

     

    कृति के अलावा मेकर्स इस समय दो और एक्ट्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है इस महीने वो किसी एक एक्ट्रेस का नाम फिल्म के लिए लॉक कर देंगे। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक, ‘फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी। इसलिए अप्रैल के मध्य तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल कर दिया जाएगा।’ अला वैकुंठपुरमलो में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्माण एकता कपूर, अल्लू अरविंद, अमन गिल और एस राधा कृष्ण मिलकर करेंगे। वर्तमान में स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। साथ ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर भी काम चल रहा है।

    Share:

    Alia Bhatt ने बताया पापा नहीं चाहते शादी हो, जानें वजह

    Sat Mar 20 , 2021
    मुंबई। हर पिता अपने बेटी के लिए पजेसिव (Possessive) होता है। ऐसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)के साथ भी है। ‘आशिकी’ डायरेक्टर अपनी बेटी को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव(Possessive) हैं। खासकर तब, जब बात आती है स्क्रीन पर किस और रियल लाइफ में डेटिंग (Kiss on screen and real […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved