img-fluid

कृति सेनन ने पहली बार आईफा में जाने माता-पिता को किया था मजबूर

July 28, 2024

मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बीते कल यानी 27 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। कृति अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो पिछली बार ‘क्रू’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर और तब्बू (Reena Kapoor and Tabu) ने भी काम किया था। कृति से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह है कि जब उनकी फिल्मों की शूटिंग चल रही होती हैं तो उनकी मां कभी भी सेट पर नहीं जाती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


कृति सेनन Kriti Sanon ने पिछले साल दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि उनकी मां गीता सेनन कभी उनकी फिल्मों की शूटिंग पर नहीं आएंगी। इसकी वजह बताते हुए कृति ने कहा था कि मां को लगता है कि मैं नर्वस हो जाऊंगी।



कृति ने बताया था कि जब वो पहली बार आईफा पुरस्कार के लिए जा रही थीं तो उन्होंने अपने माता-पिता को वहां जाने के लिए मजबूर किया था। मां-बेटी सिंगापुर पहुंच चुकी थीं, लेकिन मां पुरस्कार समारोह में जाने के लिए तैयार ही नहीं थी। कृति ने बताया कि उनकी मां उनसे कह रही थी कि तू चले जा। मैं वहां नहीं आ रही हूं। कृति ने इसका कारण पूछा तो मां ने जवाब दिया कि उन्हें इस बात का डर लगता है कि अगर तुझे देखूंगी तो तू गिर जाएंगी। हालांकि, बाद में वो जाने के लिए राजी हो गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही ‘दो पत्ती’ फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसमें दिग्गज अभिनेत्री काजोल भी अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स द्वारा किया गया है, जो कृति सेनन की ही प्रोडक्शन कंपनी है और ‘दो पत्ती’ बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म है। यह एक थ्रिलर फिल्म है।

Share:

केरल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को श्रद्धांजलि देने की थी तैयारी, विवाद के बाद देनी पड़ी सफाई

Sun Jul 28 , 2024
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। दक्षिणी राज्य केरल (Southern state Kerala) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) को श्रद्धांजलि देने की तैयारी थी. मुशर्रफ का नाम उन लोगों में शामिल था, जिन्हें कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी जानी थी। दरअसल, शनिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved