• img-fluid

    कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ चार दिन पहले हुई रिलीज, जाने कहां देख सकते हैं मूवी

  • July 27, 2021

    नई दिल्ली । पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मुख्य अदाकारी वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म मिमी (Mimi) तय तारीख से 4 दिन पहले ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज कर दी गई है. नेटफ्लिक्स इंडिया के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है.

    27 जुलाई को है कृति का जन्मदिन
    इस फिल्म को कृति सेनन के जन्मदिन (27 जुलाई) से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मिमी दिखाई जा रही है!!! मिमी वक्त से पहले ही आ गई है! वे आप सभी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती थी!!! मिमी नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.’ इस वीडियो पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Kriti (@kritisanon)


    पंकज त्रिपाठी ने कही दिल छू लेने वाली बात
    पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मिमी हमारे लिए बहुत ही खास फिल्म है. इसलिए हमारी टीम ने सोचा कि आज ये फिल्म देखी जाए. फिर हमें ख्याल आया कि आप सब भी तो हमारा परिवार ही हैं. तो आपके बिना ये फिल्म खास कैसे हो सकती है. इसलिए मिमी को समय से पहले रिलीज कर दिया गया है. होता है ना जैसे कोई बच्चा टाइम से दो-चार दिन पहले आ जाए, वैसे ही. तो आप भी जाएं और सपरिवार देखें. हम भी देखने जा रहे हैं. एक और बात आज हमारी टीम में दो लोगों का जन्मदिन भी है तो यहां डबल सेलिब्रेशन है. हमारे निर्माता दिनेश विजन और दूसरी मिमी यानी कृति का तो हम जा रहे हैं सेलिब्रेट करने आप भी फिल्म देखें. धन्यवाद.’

    फैन्स को था बेसब्री से इंतजार
    बता दें कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन के अलावा मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार में हैं. लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की कहानी है, जो एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेसी से मां बनती है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था. पंकज त्रिपाठी की अदाकारी को खैर है ही कमाल की लेकिन कृति ने भी मां बनकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे.

    Share:

    PM मोदी ने कहा- 'कांग्रेस न सदन चलने देती है और न चर्चा होने देती'

    Tue Jul 27 , 2021
    नई दिल्ली। संसद शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों से गांवों में जाकर देश की उपलब्धियां बताने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने 75 साल पूरे होने पर 75 गांवों में सांसदों को जाने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने दूसरे हफ्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved