डेस्क। अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘क्रू’ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। ‘क्रू’ से पहले कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृति अपनी फिल्म के अलावा बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के हालात पर खुलकर बातें करती नजर आईं।
कृति सेनन धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं, लेकिन उनके लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। कृति कहती हैं, ‘देखिए फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर फिल्मों की असफलता के लिए अभिनेत्रियों की जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। किसी भी फिल्म का हिट होना या फ्लॉप होना किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहता है। इसके लिए पूरी टीम जिम्मेवार होती है।’
कृति सेनन अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मेरे साथ कई बार ऐसा हो चुका है। मैंने काफी बार सुना है कि फलां फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई है। पहले मुझे इस बात से काफी तकलीफ होती थी, लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे अब आदत हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के बाहर भी किसी भी चीज के लिए लड़कियों पर आरोप लगा देना आसान होता है। आप देख लीजिए क्रिकेट के मैदान से लेकर हर जगह असफलता के लिए लड़कियों को तुरंत लोग ब्लेम कर देते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved