नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां घूमने-फिरने जाना लोगों को बेहद पसंद है। लेकिन अगर कोई अध्यात्म और शांति कि तलाश करता है तो उसे भारत (India) ही नजर आता है। अमेरिका (America) की रहने वाली क्रिस्टेन फिशर (Kristen Fischer) 2017 में अपने पति के साथ भारत घूमने के लिए आई थीं। उन्हें भारत इस कदर भा गया कि दो साल पहले उन्होंने यहीं रहने का मन बना लिया। तीन बच्चों की मां फिशर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर (Video share) करके बताया कि उन्हें अमेरिका के तुलना में भारत क्यों ज्यादा अच्छा लगता है।
अपने वीडियो में क्रिस्टेन ने बताया कि अमेरिका काफी ज्यादा एकाकीपन में यकीन करता है और सामाजिक रूप से लोग अकेले रहते हैं। वहां के समाज में सामुदायिकता, संस्कृति और जीवन का अभाव है जो कि भारत में आसानी से मिल जाता है। उन्होंने बताया, यहां धन से ज्यादा जीवन है। ऐसे में भारत ने उन्हें आकर्षित किया। उन्हें जो कुछ भारत में मिला है वह अमेरिका में नहीं मिला।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, यह बड़ा सवाल है कि आखिर मैंने अमेरिका छोड़कर भारत में बसने का फैसला क्यों किया। पहली बात लोग कहते हैं कि भारत रहने लायक नहीं है और अमेरिका में बहुत सारी सुविधाएं हैं। लेकिन मैं इन दोनों विचारों को चुनौती देती हूं। मुझे लगता है कि मेरे बच्चे भारत में रहकर ज्यादा सफल होने की ओर बढ़ रहे हैं। उनके पास ऐसा जीवन, अनुभव और समाज होगा जो उन्हें कभी अमेरिका नहीं दे सकता था।
उन्होंने आगे लिखा, विदेश में रहने वाले बहुत सारे भारतीय भारत वापस आना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पैसे से ज्यादा जीवन जरूरी है। यह सही है कि अमेरिका में पैसा ज्यादा है लेकिन भारत में वैभव ज्यादा है। यहां के समाज, रिश्ते और अनुभव अमेरिका में नहीं हैं।
क्रिस्टेना कहती हैं कि भारत में आप कभी अकेले नहीं पड़ सकते। मैं बहुत सारे ऐसे भारतीयों से मिली हूं जो कि दूसरे देशों मे रहते हैं। वहां वे बेहद अकेलापन महसूस करते हैं। आप अमेरिका में रहकरअच्छा पैसा बना सकते हैं। अगर पैसा ही आपका लक्ष्य है तो आप खुश भी रह सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि पैसे से जरूरी भी जीना है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो हजारों लोगों ने देखा। इसमें किस्टेना कहती हैं कि भारत में परचेडिंग पावर अमेरिका से बेहतर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved