• img-fluid

    कृष्‍णा श्रॉफ ने शेयर की बॉयफ्रेंड संग किस लेते तस्‍वीर, Ex. बॉयफ्रेंड ने कहा..

  • December 17, 2020

    टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ( Krishna Shroff)अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी सोशल मीडिया पर अकसर अपडेट देती रहती हैं। यही नहीं लव लाइफ को लेकर भी वह काफी खुले तौर पर विचार रखती रही हैं। पिछले महीने टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने एबन हायम्‍स के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशली खत्‍म कर लिया था। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फैन क्‍लब्‍स से अपील की थी कि वे उन्‍हें एबन के साथ पोस्‍ट्स में टैग ना करें क्‍योंकि अब वे साथ नहीं हैं, लेकिन अब उन्होंने Salt Bae को किस करते हुए तस्वीर शेयर की है। इस पर इंटरनेट यूजर्स कह रहे हैं कि क्या यह उनके नए बॉयफ्रेंड हैं।

    यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि उनकी इस तस्वीर पर उनके पूर्व बॉयफ्रेंड इबान हेम्स ने भी टिप्पणी की है। इबान ने कृष्णा श्रॉफ की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट किया है, ‘तुम काफी जल्दी मूव कर गईं।’ इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली भी शेयर किया है। इबान के इस कॉमेंट पर इंस्टाग्राम यूजर भी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई अब आपको भी आगे बढ़ना चाहिए। इस पर जवाब देते हुए इबान ने लिखा, ‘मैं जल्दबाजी में नहीं हूं भाई, लेकिन धन्यवाद।’ कई यूजर्स ने कृष्णा श्रॉफ की इस पोस्ट पर इतनी जल्दी नए रिश्ते में आने को लेकर निशाना भी साधा है।

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff)

    विदित हो कि पिछले दिनों (Krishna Shroff) इबान हेम्स के साथ ब्रेकअप का ऐलान करते हुए कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। कृष्णा श्रॉफ ने लिखा था, ‘आप सभी फैन्स बेहद क्यूट हैं। लेकिन अब मुझे इबान के साथ टैग करके पोस्ट न करें। अब हम लोग साथ नहीं हैं। इसलिए हमें जोड़ना बंद करें।’

    यही नहीं कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम से इबान हेम्स के साथ की अपनी सभी रोमांटिक तस्वीरों को भी हटा दिया था। अब उनके Salt Bae के साथ रिलेशनशिप के कयास लगाए जा रहे हैं। खैर हमें यह जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा कि कृष्णा श्रॉफ अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ी हैं या नहीं।

    Share:

    इन 5 भेड़-बकरियों ने तुर्की में मचाई आतंकी हमले जैसी हलचल, वीडियो हुआ वायरल

    Thu Dec 17 , 2020
    नेवसेहीर (तुर्की)। तुर्की के एक शहर से खेत के भागी कुछ भेड़-बकरियों ने हलचल मचा दी। खेत से भागने के बाद इन जानवरों ने गार्ड्स का भी पीछा किया। सोशल मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी, एक भेड़ और भेड़ के तीन बच्चों ने तुर्की के नेवसेहीर हॉल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved