img-fluid

कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुनवाई में मौजूद रहेंगे भगवान केशव, HC ने जारी किया एंट्री पास

December 18, 2023

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद की सुनवाई होगी, जिसमें मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे का तरीका तय हो सकता है. 14 दिसंबर को श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दाखिल अर्जी कोर्ट ने मंजूर की थी. इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भगवान केशव के नाम पर एंट्री पास जारी किया है. अदालत ने वादी के तौर पर ये पास जारी किया है.

वादी नंबर 6 ठाकुर केशव देव जी स्वयं मथुरा से चलकर आज हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे. जो अन्य वादी हैं वो अनिल पांडे, महंत धर्मेन्द्रगिरी जी महाराज, सत्यम पण्डित, ओम शुक्ला और मनीष डावर हैं.

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज बड़ा दिन है. इलाहाबाद कोर्ट में आज 2 बजे सुनवाई होगी. आज ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर और टीम तय की जाएगी. इसके साथ ही विवादित परिसर का किस तरह से सर्वे होगा, इस पर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.


इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आज विवादित परिसर में सर्वे के तरीके पर फैसला होगा यानी आज तय किया जाएगा कि सर्वे के तौर तरीके क्या होंगे. कोर्ट कमिश्नर का नाम भी आज तय होगा तो सर्वे की टीम में कौन-कौन होगा? ये भी आज हाईकोर्ट में फाइनल होगा.

अब सवाल उठता है कि आखिर मथुरा में विवादित परिसर में सर्वे से क्या होगा? इस सर्वे के रिपोर्ट आने के बाद श्रीकृष्ण जन्मूमि और ईदगाह विवाद के समाधान की ओर एक कदम होगा. इस सर्वे में मंदिर या मस्जिद होने के सबूत मिलेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दावे का सच भी सामने आएगा तो मस्जिद से जुड़े दावे का भी सच पता चलेगा.

मथुरा विवाद से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई कर रही है. अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर मथुरा विवाद का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल हो रहा है.

Share:

भारत में 1700 के पार कोविड एक्टिव केस, क्या फिर होगी वायरस की वापसी?

Mon Dec 18 , 2023
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. कई महीनों बाद कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 1700 के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोविड के 335 नए केस दर्ज किए गए और एक्टिव मरीजों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved