भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड के लाइव प्रसारण में गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक कृष्णा गौर 5000 महिला कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनेंगी एवं संवाद करेंगी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक कृष्णा गौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि, 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 100 वें एपिसोड को प्रधानमंत्री कार्यालय से गोविंदपुरा विधानसभा की 5000 महिला कार्यकर्ताओं से लाइव जुड़कर मन की बात करेंगे। गोविंदपुरा विधानसभा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के मन की बात लाइव जुड़कर सुनने एवं संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा।
मन की बात के पश्चात कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए 3 माह का सैनिटरी पैड नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के मन की बात एवं सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम गोविंदपुरा विधानसभा भानपुर मंडल के पीपुल्स मॉल ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को जिला उपाध्यक्ष, एमआईसी सदस्य जितेंद्र शुक्ला, गोविंदपुरा विधानसभा प्रभारी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार, गोविंदपुरा विधानसभा संयोजक टीआर मिश्रा, भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी बालिस्ता रावत एवं आभार इंद्रपुरी मंडल अध्यक्ष छोटू पंडित ने किया। बैठक में पार्षद गण छाया ठाकुर, विकास पटेल, राजू राठौर, शकुन सिंह राजू लोधी, सुरेंद्र बाड़ीका, बी शक्ति राव, प्रताप बारे, नीरज सिंह, अर्चना परमार, उर्मिला मौर्य, शीला पाटीदार, मधु शिवनानी, शिरोमणि शर्मा, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण तथा विधायक प्रतिनिधि एवं आनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।