मुंबई (Mumbai)। गोविंदा की भतीजी और एक्ट्रेस आरती सिंह की 25 अप्रैल को शादी हुई। आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की। इस शादी में एक्टर गोविंदा शामिल हुए। आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच कई सालों से अनबन चल रही है, इसलिए वे बात नहीं करते लेकिन फिर भी गोविंदा ने अपनी भतीजी को शादी का आशीर्वाद दिया और कृष्णा के जुड़वा बच्चों से मुलाकात की।
कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी में गोविंदा की अप्रत्याशित उपस्थिति इस समय सिने जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। गोविंदा की उपस्थिति ने उनके और कृष्णा के बीच आठ साल के विवाद को समाप्त कर दिया। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बीच बहस के बाद झगड़ा बढ़ गया और उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया। आरती की शादी से पहले कश्मीरा ने कहा था कि अगर गोविंदा इस शादी में आएंगे तो वह उनके पैरों में गिरकर माफी मांग लेंगी, अब उन्होंने सच में गोविंदा के पैरों में गिरकर माफी मांग ली है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी में कश्मीरा ने अपने छह साल के जुड़वां बच्चों को भी गोविंदा से मिलवाया। कश्मीरा ने कहा कि वह गोविंदा को बच्चों को गले लगाते और आशीर्वाद देते देखकर भावुक हो गए। इस शादी में गोविंदा अकेले आए थे, उनकी पत्नी नहीं थीं। इस पर कश्मीरा ने कहा, ”उम्मीद थी कि वो नहीं आएंगे और उन्हें गुस्सा होने का पूरा हक है।”
वर्ष 2018 में गोविंदा ने एक शो के प्रोड्यूसर्स पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया था। कश्मीरी ने ट्वीट किया कि पैसे के लिए लोग कहीं भी डांस कर लेते हैं। इसके बाद सुनीता और कश्मीरा के बीच कहा-सुनी हो गई। इससे पहले कृष्णा ने कहा था कि उनके चाचा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने में मदद नहीं की थी और इस पर गोविंदा और उनकी पत्नी ने नाराजगी जताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved