img-fluid

मामा Govinda से विवाद पर कृष्णा अभिषेक, बोले- ‘बप्पा सब ठीक कर दों’

September 11, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच अनबन की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही हैं. दरअसल मामा भांजे के बीच पिछले तीन साल से मनमोटाव चल रहा है. इसका सबूत तब मिला जब ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ शूटिंग पर पहुंचे और उस एपिसोड का हिस्सा कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नहीं बने. इसी बीच खबर है कि अब कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने ‘मामा-मामी’ के साथ सुलह करना चाहते हैं.



गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने मामा और अभिनेता गोविंदा के साथ चल रहे मनमोटाव को समाप्त करना चाहते हैं. शुक्रवार (10 सितंबर) को एक दुकान से गणपति की मूर्ति को अपनी कार में ले जाते समय कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कई मीडियाकर्मियों से घिर गए. गोविंदा के साथ अपने संबंधों के बारे में पूछे जाने पर, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कहा, “मामा ममी … मैं चाहता हूं कि परिवार की यह भी समस्या गणपति जी हल कर दें. क्योंकि हम सब एक दूसरे को प्यार करते हैं. भले अनबन होते हैं… वो भी हल हो जाए बस यही प्रार्थना करता हूं.”
हाल ही में गोविंदा (Govinda) की पत्नी ने सुनीता ने इस रिश्ते में सुधरने पर दो टूक कहा कि मैं उसका मुंह नहीं देखना चाहती. सुनीता ने कहा कि कृष्णा का कहना है कि दोनों लोग साथ में मंच साझा नहीं करना चाहते. तो पिछले साल नवंबर में, गोविंदा ने एक बयान जारी कर अपना रुख स्पष्ट किया था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से पारिवारिक मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं करने की कसम खाई थी. एक सच्चे इंसान की तरह उन्होंने ये वादा भी निभाया. उन्होंने कहा मैं फिर कहती हूं कि हम एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं. लेकिन ये चीजें एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई हैं जहां से कोई समाधान निकालने की जरूरत महसूस होती है.
गोविंदा (Govinda) की पत्नी ने आगे कहा, ‘जब भी हम शो में आते हैं वह पब्लिसिटी के लिए मीडिया में कुछ न कुछ कहता है, क्या फायदा है ये सब बोल के? परिवार के मामलों को मीडिया में बोलने का क्या फायदा है? गोविंदा इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं देते हैं लेकिन यह दुखद है. उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता है, और ये वाला भी होगा’.

Share:

यूके जासूस प्रमुख की चेतावनी-अफगानिस्तान में तालिबान के आने से बढ़ सकते हैं बड़े आतंकी हमले

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान की सरकार(Taliban Government) बनने के बाद से पूरी दुनिया पर फिर बड़े आतंकी हमलों (terrorist attacks) का खतरा मंडराने लगा है. कहा जा रहा है कि 20 साल बाद फिर अफगानिस्तान आतंकियों (Afghanistan terrorists) का मजबूत गढ़ बन सकता है. इसी कड़ी में अब यूके के जासूस प्रमुख (UK spy […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved