काठमांडू। के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Nepal) नियुक्त कर दिए गए हैं। तमाम खींचतान के बाद भी विपक्षी दल नई सरकार बनाने (Formation of new government)के लिए सदन में बहुमत जुटाने में रहे असफल। के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के सोमवार को विश्वास मत खोने के बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी(President Vidya Devi Bhandari) ने गुरुवार रात तक सरकार गठन की समयसीमा तय की थी, लेकिन नेपाल के राजनीतिक दल अपने धड़ों के बीच गुटबाजी के चलते अभी तक इस मामले पर कोई सहमति कायम नहीं कर पाए और के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) फिर से पीएम बनाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved