img-fluid

कोवीशील्ड की पहली खेप मालदीव को, भारत से वैक्सीन पाने वाला पहला देश

January 20, 2021


नई दिल्‍ली । कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड (Kovishield) की पहली खेप बुधवार को भारत से मालदीव पहुंच रही है । मालदीव पहला देश है, जिसे यह वैक्सीन भेजी जा रही है। भारत ने अपने पड़ोसियों भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को भी वैक्सीन देने की योजना बनाई है। साउथ एशियाई देश मालदीव की आबादी लगभग 45 लाख है।


सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कोवीशील्ड को मालदीव में रेगुलेटरी के अप्रूवल से लेकर दूसरी जरूरी मंजूरी दी जा चुकी हैं। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स और सीनियर सिटीजंस के लिए इसे पर्याप्त मात्रा में भेजा जा रहा है। यह खेप एयर इंडिया की फ्लाइट से माले के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कई पड़ोसी और खास सहयोगी देशों से भारत में बनी वैक्सीन की सप्लाई के लिए सरकार से गुजारिश की है। इसके तहत 20 जनवरी से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को वैक्सीन की सप्लाई शुरू की जाएगी। हम श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

अब तक 9.61 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 9 करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें 6 करोड़ 87 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 20 लाख 51 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 2.53 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 1.12 लाख मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े worldometers.info से लिए गए हैं।

13 देश कोरोना मुक्त, लेकिन 131 देशों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन
दुनिया के कई देशों में कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अपनी वीकली रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के 13 देश और आइलैंड्स अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यहां अब कोरोना का कोई केस नहीं है। हालांकि, यहां अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

चिंता की बात ये है कि दुनिया के 131 देशों में संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। इसमें अमेरिका, पाकिस्तान, ब्राजील, यूके, फ्रांस जैसे बड़े देश शामिल हैं। भारत अभी क्लस्टर्स ऑफ केस की कैटेगिरी में है। मतलब अभी यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं शुरू हुआ है।

Share:

मप्र में धान की समर्थन मूल्य पर हुई रिकार्ड 37.26 लाख मीट्रिक टन खरीदी

Wed Jan 20 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी 37.26 लाख मीट्रिक टन हुई है। किसानों को 5 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है तथा 90 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved