• img-fluid

    कोविड के वायरस ने नर्वस सिस्टम को किया प्रभावित

  • February 03, 2023

    • अब बढ़ी चक्कर आने की परेशानी

    भोपाल। कोविड का असर तो कम हो गया लेकिन इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वायरस ने लोगों के नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव डाला है। जिससे लोगों में चक्कर आना, सुनाई कम देना, कानों में आवाज आने की शिकायत तेजी से बढ़ी है। लोग इस परेशानी को लेकर ईएनटी विशेषज्ञ से लेकर न्यूरोलोजिस्ट के पास पहुंच रहे हैं। लेकिन दवाओं से लाभ नहीं मिल पा रहा है। असल में यह परेशानी कान के अंदर होने वाले तरल पदार्थ में हुए बदलाव के कारण बताया जा रहा है। जो शरीर के संतुलन को बनाए रखने में मददगार होता है। बैंगलुरु के न्यूरो-आटोलोजिस्ट डा श्रीनिवास का कहना है कि कान और दिमाग के बीच का सूचना तंत्र में जब गड़बड़ी हो जाती है तो दिमाग को सही जानकारी नहीं मिल पाती जिसके कारण व्यक्ति को चक्कर आने संबंधी परेशानी आ जाती है जिसे वर्टिगो कहा जाता है। कोविड के बाद यह समस्या तकरीबन 15 फीसद लोगों में देखी गई है।



    डॉ. एसआर अग्रवाल बताते हैं कि कान के अंदर के भाग में बैलंस बनाने वाले आर्गंस, बैस्टीबल होते हैं। इसकी तीन नलियां होती हैं जिसे सैमी सर्कुलर कैनाल कहते हैं। इन कैनाल के अंदर कैल्सियम के पार्टीकल होते हैं, जिन्हें आटोलिथ कहते हैं। जो एक तरल पदार्थ में मौजूद होता है जिसे इंडोलिम्स कहते हैं यह कैनाल में भरा रहता है। यह पूरा आर्गन्स जमीन के गुरुत्वाकर्षण के कारण शरीर का बैलेंस बनाने का काम करता है। ईएनटी के डा़ राहुल अग्रवाल का कहना है कि कैनाल में जो तरल पदार्थ होता है वह सोडियम वाटर इंडोलिम्स होता है। इसमें परिवर्तन से परेशानी आती है।

    जांच के बाद थैरपी से समस्या का निदान
    डॉ. एसआर अग्रवाल का कहना है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए वर्टिगो मशीन से जांच की जाती है। जांच करने से पहले मरीज को होने वाली परेशानी जानने के बाद उसकी जांच की जाती है। जांच करने में करीब 30 से 40 मिनट का वक्त लगता है। जांच में यदि यह तीन कारण पता चलते हैं तो मरीज की मशीन की मदद से थैरपी दी जाती है जिससे मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इस तरह की समस्याओं में दवाओं की जरूरत नहीं होती।

    इनमें परिर्वतन पर होती परेशानी
    डा. श्रीनिवास बताते हैं कि कान के अंदर आटोलिथ अपने स्थान से हिल जाए या इंडोलिम्स पर दबाव बढ़े अथवा इंडोलिम्स में कोई कैमिकल बदलाव हो तो मरीज को चक्कर आना, सुनाई कम देना या कान में सीटी बजने की आवाज आने की शिकायत होती है।

    Share:

    320 अवैध कॉलोनियों को मिलेगी सड़क, नाली, बिजली की सुविधा

    Fri Feb 3 , 2023
    भोपाल। राजधानी में नगर निगम की सीमा में बसीं 320 अवैध कॉलोनियों के करीब तीन लाख लोगों को जल्द ही सड़क,नाली, पार्क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी। इन्हें वैध बिजली कनेक्शन मिलेगा। स्ट्रीट लाइट, खेल मैदान व अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। निगम बिल्डर की तरफ से छोड़े गए अधूरे विकास कार्यों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved