भोपाल। कोविड-19 वायरस के चलते प्रदेश में वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में कम लोगों ही ड्राइविंग लाइसेंस बना सके हैं। परिवहन विभाग से जारी डीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो लर्निंग लाइसेंस दो लाख 79 हजार व नियमित लाइसेंस 44 हजार कम बने हैं। विभाग ने कार्यालय में भीड़ कम रखने के लिए लाइसेंस के स्लाट घटा दिए थे। कोरोना के डर से लोग भी कार्यालय कम ही पहुंचे। हालांकि अब स्थित सामान्य होने लगी है। कोरोना के चलते मार्च से जून 2020 के बीच कार्यालय बंद था। जब लाकडाउन खुला और विभागों में कार्य शुरू हुए तो कार्यालय में लोगों की भीड़ होने लगी थी। कार्यालयों के कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव निकल रहे थे। इस कारण पहले स्लाट की संख्या घटा दी थी, बाद में कार्यालय को बंद करना पड़ा। इस वजह से प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कम बने। वर्ष 2019 में नियमित लाइसेंस 5 लाख 53 हजार 418 और लर्निंग लाइसेंस 8 लाख 17 हजार 529 बने थे। 2019 की तुलना में 2020 में नियमित लाइसेंस 44 हजार और लर्निंग लाइसेंस 2 लाख 79 हजार कम बने।
अब सुबह होता है स्लाट बुक
विभाग ने डीएल के स्लाट बुकिंग के समय में बदलाव किया है। रात 12 बजे से स्लाट बुक होने लगता था, लेकिन अब सुबह सात बजे से स्लाट बुकिंग की शुरुआत होती है। इससे लोगों को भी आसानी हो रही है, क्योंकि सुबह स्लाट बुक होने से कार्यालय में ज्यादा भीड़ नहीं हो पाती है। रात में स्लाट बुक होने से भीड़ बढ़ रही थी।
इनका कहना है
कोविड-19 की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की गति धीमी हुई थी, अब स्थित सामान्य हो रही है। लोग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचने लगे हैं।
अरविंद सक्सेना, अपर आयुक्त, परिवहन विभाग
प्रदेश में वर्ष 2020 में नियमित लाइसेंस की स्थिति
माह पुरुष महिला
1 जनवरी से 30 जून 188883 32415
1 जुलाई से 31 दिसंबर 249117 38309
चार जिलों में लाइसेंस की स्थिति
शहर 2020 2019
भोपाल 31193 41582
इंदौर 29842 41465
ग्वालियर 24648 25969
जबलपुर 28266 25510
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved