दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रैंक के कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी को 50 हजार रुपये की उगाही करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्रांच ने शिकायत मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक होटल में टीम बनाकर उस वक़्त रेड की जब ये उगाही के पैसे लेने के लिए पहुंचा था दोनों को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रेड के समय आरोपी ने टॉयलेट में फ्लश किए उगाही के पैसे
दरअसल, शिकायत मिलने के बाद एन्टी करप्शन ब्रांच ने ट्रैप लगाकर रविन्द्र मेहरा और सिविल डिफ़ेस कर्मी इमरान खान को एक होटल में रेड करके 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिस वक्त एन्टी करप्शन ब्रांच की होटल में रेड हुई उस वक़्त इसने अपने आप को टॉयलेट में बंद कर घूस के 50 हजार रुपये टॉयलेट में फ्लश कर दिए। लेकिन बाद में एन्टी करप्शन ने पॉट तोड़कर 25 हजार बरामद कर लिए। आरोपी रविन्द्र मेहरा के अंडर में चालान करने की 46 टीम काम करती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved