img-fluid

INDORE : कोविड नोडल अधिकारी के घर चोरी

April 21, 2021

चाचा को होम क्वारेंटाइन करने गए तो पता चला, माता-पिता पहले ही है अस्पताल में भर्ती
इंदौर। इंदौर में एक डॉक्टर के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर इंदौर के कोरोना प्रभारी नोडल अधिकारी (Nodal Officer) है। उनके परिवार को कोरोना ने बुरी तरह घेर लिया है। माता-पिता तो पहले से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन जब वे लक्षण दिखने के बाद चाचा को क्वारेंटाइन कराने अपने घर लेकर गए तो पता चला कि चोर घर साफ कर गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले कि शिकायत की है।


कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि डॉ. अमित मालाकार ( Amit Malakar) कोविड़-19 नोडल अधिकारी है। वे मंत्री तुलसीराम सिलावट ( Tulsiram Silavat) के करीबी माने जाते हैं। बीती कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिलावट के वो ओएसडी रह चुके हंै। इस बार भी उन्हें कोविड-19 का प्रभारी नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके माता-पिता को बीते दिनों कोरोना संक्रमण (Corona Infection) होने के चलते बाम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके चलते कनाडिय़ा क्षेत्र स्थित एच-4 डी गली 8 श्रीजी वैली स्थित उनका घर सुना था। उसमें ताला लगाकर रखा गया था। बीते दिनों डॉक्टर (Doctor) अमित के चाचा में भी संक्रमण के लक्षण दिखे तो वे उन्हें बिचौली मर्दाना स्थित घर लेकर गए, ताकि वहां उन्हें क्वारेंटाइन में रखा जा सके। जैसे ही वे घर पहुंचे तो वहां पहले ही चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। घर का ताला टूटा मिला। पुलिस को जो रिपोर्ट (Report) लिखाई गई है उसमें 15 से 20 अप्रैल के बीच चोरी होना बताया गया है। चोरी गए माल कि रिपोर्ट में सोने-चांदी के गहने और 15 हजार नकदी का माल चोरी होना बताया गया है। लेकिन सूत्र बता रहे है कि घर में बड़ी चोरी हुई है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते कनाडिय़ा पुलिस (Police) इस वारदात से जल्द पर्दा उठाने का प्रयास करने में लगी हुई है। घर सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है।

Share:

INDORE : इंजेक्शन की आपूर्ति के दावों के बीच संकट बरकरार

Wed Apr 21 , 2021
  714 इंजेक्शन ही निजी अस्पतालों को कल शाम दिए… पर्ची लिए दिनभर भटकते हैं परिजन इंदौर।  एक तरफ शासन-प्रशासन लगातार दावे कर रहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शनों (Remedisvir Injections) की सप्लाय एक-दो दिन में सुधर जाएगी और हजारों की संख्या में इंजेक्शन आ रहे हैं। दूसरी तरफ अभी भी एक-एक इंजेक्शन के लिए मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved