इंदौर। सेवाकुंज (Sevakunj) को कोविड केयर सेंटर (Kovid Care Center) ही बनाया जाएगा। इस संबंध में कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ने विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर इससे ज्यादा की राशि भी लगती है तो वे देंगे। सेवाकुंज अस्पताल (Sevakunj Hospital) सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है।
लगातार सेवाकुंज, एमवाय और बीमा अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज करने की मांग उठ रही हैं, लेकिन ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा रहा है। कनाडिय़ा में सेवाकुंज अस्पताल (Sevakunj Hospital) को पिछली बार क्वारेंटाइन सेटर बनाया गया था, लेकिन इस बार इसे कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है। मंत्री सिलावट का कहना है कि इसके आदेश उन्होंने जारी कर दिए हैं और वहां व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके लिए मैंने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। अगर इससे ज्यादा आवश्यकता भी होती है तो मैं और भी राशि जारी कर दूंगा। उन्होंने दूसरे अस्पतालों को भी जल्द ही शुरू करने के लिए कहा है, ताकि मरीजों का समय पर इलाज हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved