• img-fluid

    जबलपुर में सकरात्मक प्रयासों का परिणाम है कोविड केयर सेंटर: राकेश सिंह

  • May 09, 2021

    जबलपुर। कोरोना के संक्रमित मरीजो के प्रारंभिक उपचार एवं आइसोलेशन हेतु जबलपुर में 500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर का बनकर मरीजों के लिए उपलब्ध होना यह जबलपुर की ताकत और सभी के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है, यह बात लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कही।



    सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर का नाम रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर है जिसमें 500 कोविड संक्रमित मरीजो को रखा जा सकता है और साथ ही प्रारंभिक तौर पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी, जिसे समय के साथ बढ़ाया जाएगा और कोशिश होगी कि अधिक से अधिक बिस्तरों पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर लगाए जा सके। 

    उन्‍होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में उन मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा जिन्हें कम संक्रमण है और जिन्हें चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता नहीं है।  यहां भर्ती मरीजों को गंभीर होने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकेगा। सांसद ने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर उन मरीजों के लिए सहायक होगा जिन्हें शासकीय एवं निजी अस्पतालों में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजो की वजह से बिस्तर नहीं मिल सके हैं और साथ ही जो मरीज अस्पतालों से ठीक हो गए है किंतु उन्हें अभी आइसोलेशन की आवश्यकता है। 

    सांसद ने कहा कि अच्छी बात है कि इस कोविड केयर सेंटर में निजी अस्पताल भागीदारी करेंगे और अपने चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ यहां भेजेंगे साथ ही प्रशासन द्वारा यहां सभी तरह की व्यवस्था की गई हैंं, यह सेंटर पूर्णत: एयरकूल्ड है और मरीजों को सकारात्मक वातावरण देने यहां आने वाले समय मे एलईडी भी लगाई जाने की भी योजना है। सांसद ने कहा कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या एवं बाहर के शहरों से आने वाले मरीजों के दबाब को कम करने में यह कोविड केयर सेंटर सहायक होगा और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन एवं इसके निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। 

    Share:

    जबलपुर: मॉर्निंग वॉक के बहाने बाहर निकले, पुलिस ने उठाया

    Sun May 9 , 2021
    जबलपुर। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। रविवार की सुबह पुलिस ने ऐसे कई लोगों को उठाया, जो मॉर्निंग वॉक के बहाने पर तफरीह पर निकले थे। रविवार की सुबह ऐसे तमाम लोग पकड़े गए जो सुबह की सैर का बहाना लेकर घरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved