नई दिल्ली! कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी का समाना कर रहे परिवारों की मदद करने के लिए अफगानिस्तान सरकार ने कोविड-19 राहत पैकेज की घोषणा की है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना का शुभांरभ करते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि देश की आबादी के 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग है। इस नए राहत पैकेज से इन लोगों को मदद मिलेगी।
योजना के अनुसार सरकार पहले चरण में 86 मिलियन डॉलर आवंटित करेगी और दूसरे चरण में 158 मिलियन डॉलर आवंटित करेगी जिससे पूरे देश में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए।
पहले चरण में 34 प्रांतों के 13000 गांवों के 1.7 मिलियन लोगों की सहायता की जाएगी।
अफगानिस्तान उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सलेह ने कहा कि अगर हम दोनों आंकड़ों को इकट्ठा करते हैं तो अफगानिस्तान में 90 प्रतिशत से अधिक आबादी को पैकेज का फायदा होगा। दूसरे चरण में 158 मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे।
कोरोना महामारी से होने वाले खतरों पर बात करते हुए अफगानिस्तान के दूसरे उप राष्ट्रपति मोहम्मद सरवर दानिश ने कहा कि अभी भी माहामारी का खतरा है इसलिए हम सभी को दिशा-निर्देशों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में अफगानिस्तान की सरकार ने काबुल और अन्य प्रांतों में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ब्रेड वितरण कार्यक्रम की घोषणा की थी।
इस पहल को लॉकडाउन के दौरान शहर की बेकरियों के माध्याम से मदद करने के लिए डिजाइन किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ों से पता लगता है कि 2014 में अफगानिस्तान में 39 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे रह रही थी जब गनी राष्ट्रपति बने थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved