संत नगर। उपनगर में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के सहयोग से महाविद्यालय की -राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईÓ एवं ‘यू.जी.सी. सेलÓ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया।
कोविड – 19 जनआंदोलन अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शैक्षणिक, गैरषैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर सभी ने इस महामारी से बचने तथा इसके प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी तथा समय – समय पर हाथों को धोना आदि निर्देशो का नियमित पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन हेमू कालानी ऐज्यूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष संत,सिद्ध भाऊ सचिव ए.सी. साधवानी कॉलेज के डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी प्राचार्य चरणजीत कौर ने महाविद्यालय की यूजीसी की समन्वयक डॉ. डालिमा पारवानी एवं एनएनएस प्रोग्राम ऑफिसर्स श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा मंडवारिया व सुश्री शाजिय़ा खान को बधाई दी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved