• img-fluid

    खनन माफिया से सांठगांठ कर कोटवार ने करवाया अवैध उत्खनन

  • September 14, 2020


    – खनिज विभाग ने लगाया 37 लाख का जुर्माना…एसडीएम के यहां भेजी फाइल
    इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा खेती करने के लिए कोटवार को दी गई जमीन पर उसने खनन माफिया से सांठगांठ कर अवैध खनन करवाया। प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर डंपर जब्त किया है, जिसे बेटमा थाने में खड़ा किया गया है।
    सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने कुछ सालों पहले देपालपुर तहसील के ग्राम रामबड़ोदिया में कोटवार आत्माराम को खेती करने के लिए जमीन आवंटित की थी। आत्माराम ने उस भूमि पर खेती करने के बजाय नियम-कानून को नजरअंदाज कर घाटाबिल्लौद के खनिज माफिया मोहम्मद सलीम से सांठगांठ कर खुदाई कराते हुए कई ट्रक मुरम निकाल ली। मामला गरमाने पर तहसीलदार बजरंगबहादुर सिंह द्वारा आरआई और पटवारियों से जांच कराई गई। जांच में खुलासा हुआ है कि 7 मीटर गहराई तक खुदाई कर कई ट्रक मुरम निकाली गई। खनिज विभाग की टीम ने खनन माफिया पर 37 लाख रुपए जुर्माने का प्रस्ताव तैयार कर फाइल एसडीएम प्रतुल सिन्हा को भेजी है।
    कोटवार बर्खास्त…खदानों की जांच-पड़ताल
    जांच रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार बजरंगबहादुर सिंह ने कोटवार को बर्खास्त कर दिया। साथ ही बेटमा और देपालपुर इलाके की माइनिंग खदानों की जांच-पड़ताल भी की जाएगी। तहसीलदार ने राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने इलाके की माइनिंग खदानों की जांच कर रिपोर्ट दें। रिपोर्ट में जिन खदानों में गड़बड़ी पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

    Share:

    कोर्ट में 18 सितंबर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई

    Mon Sep 14 , 2020
    – कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने बढ़ाई मियाद इंदौर। मप्र के न्यायालयों में फिलहाल 18 सितंबर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सीमित सुनवाई होगी। कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने वर्तमान व्यवस्था की मियाद बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार पूरे प्रदेश में वकील काफी समय से अदालतों में नियमित सुनवाई करने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved