img-fluid

कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 2071 करोड़ रुपये का मुनाफा

July 24, 2022

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी (Bank’s profit up 26 per cent) बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये (Rs 2,071.15 crore) पर पहुंच गया। इससे एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।


कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 8,582.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,062.81 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने जारी बयान में कहा कि फंसे कर्ज में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है। पहली तिमाही में बैंक का ब्याज से प्राप्त आय बढ़कर 7,338.49 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 6,479.78 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक को शुद्ध ब्याज से आय 19 फीसदी बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,942 करोड़ रुपये रही थी।

जून तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 2.24 फीसदी रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.56 फीसदी रही थी। इसके साथ ही शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी 1.28 फीसदी से घटकर 0.62 फीसदी रह गया। इसके अलावा फंसे कर्ज और आकस्मिक खर्चों के लिए वित्तीय प्रावधान कई गुना घटकर 23.59 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 934.77 करोड़ रुपये रहा था।

Share:

कैसे भारत कमाए ज्यादा डॉलर, रखे रुपये को मजबूत

Sun Jul 24 , 2022
– आर.के. सिन्हा डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का लगातार अवमूल्यन होना और देश के हजारों युवाओं के विदेशों में पढ़ने के लिए जाने के आपसी संबंधों को समझना जरूरी है। यकीन मानिए कि इनके बाहर जाने से भी देश की अमूल्य विदेशी मुद्रा का खजाना घटता है। वजह यह है कि जब ये देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved