मुंबई। प्राइवेट सेक्टर (private sector) की बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में बड़ा फेरबदल हुआ है। बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने अपने पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है। बैंक ने शनिवार 2 सितंबर को अपने शेयर धारकों को स्टॉक एजेंसी को इसकी सूचना दी। उदय कोटक की जगह अब बैंक के ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता 31 दिसम्बर तक जिम्मेदारी संभालेंगे। हालाँकि इसके लिए भी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक और मेंबर्स ऑफ़ बैंक से मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद ही बैंक की जिम्मेदारी दीपक गुप्ता संभाल सकेंगे।
31 दिसंबर, 2023 को खत्म हो रहा था कार्यकाल
उदय कोटक (Bank MD and CEO Uday Kotak) को जनवरी, 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 तक था। दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पूरे हो जाते। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला किया है। बैंक ने एक जनवरी, 2024 से नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए आरबीआई (RBI) में आवेदन किया है। बता दें की उदय कोटक ने कुछ समय पहले ही इस पद से हटने एक संकेत (Signal) दिए थे।
2003 में कोटक महिन्द्रा को मिला था कमर्शियल बैंक का लाइसेंस
उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को लिखी एक चिट्ठी में कहा, “मेरे पास अभी कुछ और महीने हैं, लेकिन मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और मुझे लगा कि यह संस्थान के लिए सही समय है।” बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस बैंक की शुरुआत 1985 में एनबीएफसी (NBFC) के रूप में हुई थी। तबसे उदय कोटक इस बैंक की अगुवाई कर रहे हैं। 2003 में कोटक महिन्द्रा को कमर्शियल बैंक (commercial bank) का लाइसेंस मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved