• img-fluid

    कोटक महिन्द्रा बैंक की डिजी होम लोन्स स्कीम लांच

  • September 15, 2020

    मुंबई। कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने मंगलवार को कोटक डिजी होम लोन्स स्कीम के लाॅन्च की घोषणा की। ग्राहक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं, दस्तावेज दाखिल कर सकते हैं और 48 घंटों से भी कम वक्त में होम लोन की मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं।

    बैंक के वर्तमान व नए, दोनों प्रकार के ग्राहक कोटक डिजी होम लोन्स सुविधा के जरिए होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह होम लोन्स सुविधा सभी नए होम लोन्स व बैलेंस ट्रांस्फर मामलों के साथ-साथ वेतन पाने वाले, स्वरोजगार करने वाले उद्यमी और पेशेवरों समेत विभिन्न प्रकार के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    कोटक महिन्द्रा बैंक के प्रेसिडेंट-कंज्यूमर असैट्स अम्बुज चांदना के अनुसार इस दौर में ’बैंकिंग फ्राॅम होम’ में बहुत वृद्धि हुई है। बैंक ग्राहक आॅनलाइन बैंकिंग की सरलता व सुविधा की तारीफ कर रहे हैं। सबसे अहम है कि बैंकिंग का यह तरीका संपर्करहित है। हमारा बैंक डिजिटल को प्राथमिकता देता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दम पर करेगा भारत विश्‍व का नेतृत्‍व : उच्‍च शिक्षामंत्री

    Tue Sep 15 , 2020
    विद्याभारती ने #MyNEPcompetition अभियान का शुभारंभ किया भोपाल। जब हिमालय से गंगा का अवतरण हुआ तो उसने बुराईयों को अपने में बहा कर एवं अच्छाईयों को लोगों तक पहुँचाकर समाज का कल्याण किया। इसी प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 न केवल भारतवर्ष के लिए अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए धरोहर बनेगी। उक्‍त उद्गार उच्च शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved