• img-fluid

    पैदल चाल प्रतियोगिता में कोमल ने रजत और बजरंगी ने मप्र को दिलाया कांस्य पदक

  • February 15, 2021

    भोपाल। झारखंड की राजधानी रांची में 13-14 फरवरी, 2021 को आयोजित 8वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स पैदल चाल प्रतियोगिता में मप्र एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी कोमल पाल ने मध्यप्रदेश को रजत पदक और बजरंगी प्रजापति ने कांस्य पदक दिलाया।

    जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि कोमल ने बालिका वर्ग अंडर-18 की 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 55 मिनट 04 सेकण्ड का समय लेकर रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह बालक वर्ग अंडर-20 में एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी बजरंगी प्रजापति ने 10 किलोमीटर पैदल चाल 44 मिनट 16 सेकेण्ड के समय में पूरी कर मध्यप्रदेश को कांस्य पदक दिलाया।


    प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने और पदक जीतकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी कोमल पाल और बजरंगी प्रजापति को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

    खेल संचालक पवन जैन ने अकादमी के एथलीट कोमल पाल और बजरंगी प्रजापति के प्रदर्शन की सराहना की है। उक्त दोनों खिलाडिय़ों ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एसके प्रसाद और सहायक प्रशिक्षक गोविन्द जाट के मार्गदर्शन में भाग लेकर पदक अर्जित किए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मेसी ने ला लीगा में बार्सिलोना के लिए पूरे किए 505 मैच, झावी हर्नाडेज के रिकार्ड की बराबरी की

    Mon Feb 15 , 2021
    बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में बार्सिलोना के लिए रिकार्ड 505 मैच पूरे कर लिए हैं। मेसी ने अलावेस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के झावी हर्नाडेज के रिकार्ड की बराबरी कर ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved