• img-fluid

    KOMAKI DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में ऑफर करेगा 220 KM तक की रेंज

  • March 26, 2022


    मुंबई: भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टू-व्हीलर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके देखते हुए कई कंपनियां मार्केट में अपने प्रोडक्ट रोल आउट कर रही है. ऐसे में ऑटो कंपनी कोमाकी (Komaki) ने हाल ही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki Electric Scooter) पेश किया है. कोमाकी जो इस बार भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है, उसे कोमाकी डीटी 3000 (Komaki DT 3000) के नाम से लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत भारत में 1,15,000 रुपये से शुरू होती है.

    माना जा रहा है की नया स्कूटर मार्केट में मौजूद करंट प्लेयर्स के साथ कम्पीट करेगा. कोमाकी डीटी3000 ई-स्कूटर शुक्रवार से देश के सभी कोमाकी डीलरशिप पर उपलब्ध है. इस साल अब तक कोमाकी ने लेटेस्ट DT3000 के साथ कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इससे पहले कंपनी के टू-व्हीलर रेंजर और वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लोकप्रिय हुए थे. इस नए Komaki DT3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो मोटर दी गई हैं. 3000 वॉट की BLDC मोटर और साथ ही 72 V52 AH की बैटरी दी गई है.


    सिंगल चार्ज पर देगा 180-220 किलोमीटर की रेंज
    कंपनी के मुताबिक DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 180-220 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. साथ ही कंपनी का दावा है कि इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो कोमाकी ने अभी तक एक तस्वीर जारी नहीं की है. जिसके लिए इच्छुक ग्राहक चाहें तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं. स्कूटर को जल्द ही ऑनलाइन डिस्प्ले किया जाएगा.

    कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “कई पुराने कोमाकी मॉडल के साथ भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने के बाद, हम डीटी3000 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये स्कूटर यूनिक होगा क्योंकि इसमें 3000 वाट बीएलडीसी मोटर और 72V52Ah पेटेंट लिथियम बैटरी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 से ज्यादा खास सुविधाएं हैं.’

    भारत में लॉन्च हुए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
    देश में दिन पर दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है. इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के लिए राहत बन सकते हैं. इस हफ्ते भारत में कुल चार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं. इनमें क्रेयॉन एनवी, iVOOMi का एस1 और जीत, ओकिनावा ओखी 90 और कोमाकी डीटी3000 शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले टाइम में भी भारत में कई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जाएंगे.

    Share:

    RRR नहीं तोड़ पाई ‘बाहुबली 2’ का ओपनिंग रिकॉर्ड, जानिए कारण

    Sat Mar 26 , 2022
    तेलुगू सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली (Telugu cinema director SS Rajamouli) अपनी पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को फिल्म ‘आरआरआर’ में बस छूने से जरा सा चूक गए दिख रहे हैं। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) रिलीज हो चुकी है। साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार्स राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved