कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) के सरकारी अस्पताल आरजी कर घोटाला मामले (RG Tax Scam Cases) में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की पार्टी के विधायक सुदीप्तो रॉय (MLA Sudipto Roy) पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी (ED) के अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में रॉय से पूछताछ की थी।
श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप्तो रॉय एक चिकित्सक भी हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची थी और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की।
उधर, कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर्स और सीएम ममता बनर्जी के बीच पांचवें दौर की वार्ता हुई। ममता बनर्जी ने पांच सूत्री मांगों में से अधिकांश पर अपनी सहमति दे दी है। ममता ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर सहित राज्य स्वास्थ्य़ विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पद से हटाने की मांग मान ली है। ममता से बैठक के बाद आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। आंदोलनकारियों ने कहा कि ‘‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved