• img-fluid

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आसपास धारा 163 लागू कर दी कोलकाता पुलिस ने

  • August 18, 2024


    कोलकाता । कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आसपास (Around RG Kar Medical College and Hospital) धारा 163 लागू कर दी (Imposed Section 163) । कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद देशभर में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा, “18 अगस्त से अगले 7 दिनों के लिए आर.जी. कर अस्पताल के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत धारा 163 लागू की है। इस अवधि के दौरान वहां कोई सभा, धरना या रैली की अनुमति नहीं होगी।”


    इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सलाह दी थी कि वे महिला डॉक्टरों की रात की ड्यूटी लगाने से परहेज करें। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “रातिरेर साथी” नामक पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा, “जहां तक संभव हो महिला डॉक्टरों को रात की ड्यूटी देने से परहेज करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं। सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखने वाले सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।” ज्ञात हो कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था। वह पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे वर्ष की छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में ड्यूटी करती थी। उसका शव इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर मिला था।

    पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टरों की रेप और हत्याकांड के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। देशभर के विभिन्न राज्यों से इस मुद्दे पर प्रदर्शन की खबरें आ रही है। डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई है। डॉक्टर पीड़िता के परिवार को न्याय व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के सिधौली में कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर देश के सभी डॉक्टरों में रोष व्याप्त है।

    वाराणसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार कर हत्या की घटना पर बंगाल राज्य सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिये जाने के विरोध में परिसर के महिला महाविद्यालय तिराहे से लंका द्वार तक विरोध मार्च निकाल कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूँककर प्रदर्शन किया गया ।

    कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र से हरजिंदर नगर तक भारतीय जनता युवा मोर्चा और व्यापारियों ने कोलकाता में हुए बलात्कार कांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर अपना क्रोध जाहिर किया है वहीं युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाले गए मार्च यात्रा में कोलकाता की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर पैदल मार्च में आरोपियों को फांसी देने की मांग की। यूपी के जौनपुर जिले से है।जहा पर चिकित्सको ने कोलकाता में युवा चिकित्सक मौमिता देवनाथ की रेप के बाद की गई हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को मृत्यु दंड देने की मांग की गई।

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने डॉक्टरों से अपनी हड़ताल वापस लेने और बिना किसी देरी के चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू करने को कहा। अदालत ने डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से अपनी शिकायतें उसके समक्ष रखने के लिए भी कहा है और आश्वासन दिया है कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। हाई कोर्ट के फैसले से पूरे राज्य के अस्पतालों के आपातकालीन वार्डों में भर्ती मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

    Share:

    चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया से JMM हटाया, पूर्व सीएम के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

    Sun Aug 18 , 2024
    नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister of Jharkhand) चंपई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. इन अटकलों के बीच चंपई सोरेन (Champai Soren) ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ से अपनी पार्टी जेएमएम को हटा दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved