• img-fluid

    Kolkata: सीएम ममता के खिलाफ प्रदर्शन को रोकने पुलिस हावड़ा ब्रिज पर खड़ी की लोहे की दीवार

  • August 27, 2024

    नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के इस्तीफे (Resignations) की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों ने ‘नबन्ना अभियान’ (‘Nabanna Campaign’) प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि हाबड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके.


    दिखी ‘दिल्ली की झलक’

    प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने दिल्ली वाला फॉर्मूला अख्तियार किया है. जैसे दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लोहे की दीवार खड़ी की गई थी. ठीक उसी तरह कोलकाता में इस प्रदर्शन को रोकने के लिए दीवार खड़ी की गई है.

    भारी पुलिस बल तैनात

    बता दें कि पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने यह प्रदर्शन बुलाया है. बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. टीएमसी ने इस प्रदर्शन को बीजेपी का साजिश बताया है. कोलकाता की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में छिटपुट बारिश हो रही है लेकिन पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं.

    हाबड़ा ब्रिज को किया गया सील

    विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता के हाबड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. बारिश के बावजूद कोलकाता पुलिस कमिश्नर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. लोहे की दीवार से इस ब्रिज को सील किया गया है.

    जानें किन छात्रों ने बुलाया प्रदर्शन

    इस प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी नामक छात्रों द्वारा बुलाया गया है. इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से लेना-देना नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें.

    छात्रों की हैं ये 3 मांग

    सयान लाहिड़ी ने कहा कि विरोध एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी 3 मांगे हैं. अभया के लिए न्याय, अपराधी के लिए मौत की सजा और ममता बनर्जी का इस्तीफा.

    नबन्ना भवन के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा

    कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है. वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं.

    प्रदर्शन की मांगी गई डिटेल

    कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों को मेल कर उन नेताओं की जानकारी मांगी है जो रैलियों का नेतृत्व करेंगे. कितने लोग जुटेंगे, कहां से और कितनी रैलियां शुरू की जाएंगी, रूट क्या होगा इत्यादि जानकारियां पुलिस ने आयोजकों से मांगी हैं. हालांकि, पुलिस अभी तक आयोजक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर पर विशेष इंतजाम होंगे. पुलिस के पास वहां बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की खुफिया रिपोर्ट है. इंटेल रिपोर्ट के मुताबिक, दो सबसे बड़ी रैलियां कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर और कोलकाता के संतरागाछी से आयोजित की जाएंगी.

    27 अगस्त को यूजीसी,नेट परीक्षा भी आयोजित होनी है. सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होना है. कोलकाता पुलिस ने कहा है कि किसी भी यूजीसी,नेट उम्मीदवार को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

    टीएमसी ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप

    सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है. टीएमसी का कहना है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहती है और माहौल बिगाड़ने के लिए उसने इस प्रदर्शन को हवा दी है.

    Share:

    MR-10 फोर लेन ओवरब्रिज को 8 लेन में करेंगे परिवर्तित... 82 करोड़ होंगे खर्च

    Tue Aug 27 , 2024
    मुख्यमंत्री से सिंहस्थ मद में मांगी राशि, प्राधिकरण ने बीओटी पर बनवाया था ब्रिज, कुछ समय पूर्व टोल वसूली हुई बंद… नाका भी तोड़ा इंदौर (Indore)। एमआर-10 पर प्राधिकरण आईएसबीटी का निर्माण कर रहा है, जो अंतिम चरण में है। वहीं कई साल पहले बीओटी पर रेलवे लाइन के ऊपर फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved