• img-fluid

    कोलकाता पुलिस के 45 जवान कोरोना पॉजिटिव

  • August 01, 2020

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजा घटनाक्रम के तहत कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित 45 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    कोलकाता पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,100 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को 45 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। इनमें से कुछ को घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है, जबकि जिन लोगों को गंभीर परेशानी है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उल्लेखनीय है कि कोरोना से पिछले सप्ताह कोलकाता के दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। अभी तीन दिन पहले ही कोलकाता पुलिस के आला अधिकारी ने कहा था कि अब हर थाने में कोरोना के लक्षण वाले पुलिसकर्मियों के लिए अलग से आइशोलेशन लॉकअप बनाने की योजना है। क्योंकि पुलिस वाले आरोपितों से पूछताछ के दौरान अधिक संक्रमित हो रहे हैं। पूरे राज्य में करीब 5000 पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में अब तक आ चुके हैं।

    Share:

    आज स्मार्ट इंडिया हैकाथन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

    Sat Aug 1 , 2020
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- 2020 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी वीडियो आज यानि शनिवार को कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकाथन- 2020 को संबोधित करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved