कोलकाता . कोलकाता (Kolkata) के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र (Student) सड़कों पर हैं. इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ (Nabanna protest) नाम दिया गया है. बुधवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा. सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है. लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी.
बंगाल में आज ट्रिपल टेंशन का दिन है. एक तरफ बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा. सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है.
अलीपुरद्वार में BJP कार्यकर्ता अरेस्ट
बंगाल के अलीपुरद्वार में पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. नबन्ना प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है.
हावड़ा में हेलमेट पहनकर काम कर रहे बस ड्राइवर
बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं.
उत्तरी दिनाजपुर में बंद के दौरान आगजनी
बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है. वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ. इस दौरान हावड़ा में कई जगह बस ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया. ऐसे ही एक ड्राइवर ने बताया कि आज बंद है इस वजह से वह सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved