img-fluid

Kolkata: पुलिस बैंड को एंट्री नहीं मिलने से नाराज ममता बनर्जी पैदल की पहुंच गईं राजभवन

  • January 27, 2025

    कोलकाता। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कलकत्ता पुलिस के बैंड (Kolkata Police Band) की राजभवन (Raj Bhavan) में एंट्री रोके (Entry banned) जाने को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नाराजगी जाहिर की है। राजभवन पहुंचने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पता चला कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर ही इंतजार कर रहा है। उसे इवेंट में शामिल ही नहीं किया गया है। इसके बाद ममता बनर्जी पैदल ही राजभवन के गेट पर पहुंच गईं और अधिकारियों को डांटने लगीं। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के बैंड को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।


    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक बैंड को एंट्री नहीं दी जाती वह भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाएंगी। इस मामले में बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि हर साल कोलकाता पुलिस का बैंड गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होता है। इस बार उसे बाहर क्यों कि जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सशस्त्र सीमा बल का बैंड अपनी प्रस्तुति देता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कोलकाता पुलिस के बैंड को बाहर नहीं करना चाहिए।

    उन्होंने कहा, यह बहुत ही बुरी बात है। ममता बनर्जी की नाराजगी के बाद राजभवन के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस के बैंड को भी एंट्री दी और उसने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के रेड रोड पर रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया।

    राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड भी देखी, जहां रक्षा बलों की तीनों शाखाओं, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, नागरिक सुरक्षा, एनसीसी और लड़कियों के कैडेटों ने गणमान्य व्यक्तियों को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। परेड में राज्य ने अपनी उपलब्धियों को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया, जिसमें भारतीय सेना द्वारा रोबोटिक खच्चर और नयी पीढ़ी के वाहन शामिल थे।

    Share:

    पंजाब : बाबा साहब की प्रतिमा से अभद्रता का मामला: विरोध में अमृतसर बंद

    Mon Jan 27 , 2025
    चंडीगढ़. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर अमृतसर (Amritsar) के हेरिटेज स्ट्रीट में भीमराव अंबेडकर (bhimrao ambedkar) की प्रतिमा (statue) तोड़ने की कोशिश के विरोध में आज अमृतसर बंद (closed) है। उपद्रवी ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved