• img-fluid

    कोलकाता : छात्र संगठनों के नबन्ना मार्च में लाठी चार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

  • August 27, 2024

    कोलकाता. पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में छात्रों (student) के आंदोलन से सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी छात्र गर्मा रहे हैं. कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में प्रशिक्षु डॉक्टर (Trainee doctor) के साथ दरिंदगी से दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या करने के मामले में छात्र संगठन ‘नबन्ना अभियान’ मार्च (Nabanna march)  निकाल रहे हैं. इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों ने पहले ही ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है, जिसे प्रदर्शनकारी छात्रों ने खींचकर हटा दिया है. 4 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.


    प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल
    आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. वहीं, पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

    पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़े
    आरजी कर मामले में ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए और बैरिकेड तोड़ दिए. इस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

    प्रदर्शनकारियों ने हटाई बैरिकेडिंग
    नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां से हट जाएं. पुलिस उन्हें कह रही है कि उनका प्रदर्शन गैरकानूनी है.

    पुलिस के पुख्ता इंतजाम
    छात्रों के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

    जानें किन छात्रों ने बुलाया प्रदर्शन
    इस प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी नामक छात्रों द्वारा बुलाया गया है. इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से लेना-देना नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें.

    Share:

    Kolkata: Police erected iron wall on Howrah Bridge to prevent protest against CM Mamata

    Tue Aug 27 , 2024
    New Delhi. Students have announced a ‘Nabanna Campaign’ demonstration in Kolkata demanding the resignation of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. Nabanna Bhawan located in Howrah is the state secretariat. A large number of police forces are deployed in Kolkata for this demonstration. Every inch is being monitored. Howrah Bridge has been sealed. An iron […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved