img-fluid

बल्लेबाजों की तुफानी पारी के बावजूद कोलकाता नाईट राइडर्स को करना पड़ा हार का सामना

April 22, 2021

 

नई दिल्ली : पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाबाद 66 रन  और आंद्रे रसेल (Andrea Russell) की 54 रन की तूफानी पारियों के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के हाथों 18 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट कर दिया. कोलकाता को 2012 के बाद से इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं. वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.. कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है.


  1. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी और रितुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गिरने दिया और पहले विकेट के लिए 100 रन से भी ज्यादा की साझेदारी की. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक भी पूरा किया. फॉफ तो अपने शतक से जरा से चूक गए. डुप्लेसी ने 60 गेंद पर 95 रन बनाए, वहीं रितुराज गायकवाड ने 42 गेंद पर 64 रन बनाए. 
  2. जब केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हुई तो उन्हें बड़ा स्कोर चेज करना  था. पारी की शुरुआत में ही दीपक चाहर ने कहर बरपा दिया. उन्होंने पहले तीन विकेट लिए और कुल चार विकेट अपनी झोली में डाले. दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 देकर चार विकेट लिए. शुरुआत में ही दीपक चाहर ने जो झटके दिए. इसी से टीम बिखर गई और बाद में मैच बचाने की कोशिश बेकार चली गई. 
  3. मैच में जब पावर प्ले में ही पांच  विकेट गिर गए तो मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी आते ही शुरू कर दी. आंद्रे रसेल के रहते लगा कि मैच बन जाएगा, लेकिन विकेट ज्यादा गिर चुके  थे और रन भी काफी ज्यादा थे. आंद्रे रसेल ने 22 गेंद पर 54 रन बनाए. इसके बाद वे आउट हो गए. 
  4. आंद्रे रसेल के साथ ही दिनेश कार्तिक ने भी मैच बचाने की कोशिश की. उन्होेंने भी धुआंधार बल्लेबाजी की. आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि दिनेश कार्तिक मैच बना देंगे. दिनेश कार्तिक ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और चार चौके मारे. 
  5. 220 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर के पांच विकेट  जल्दी गिर गए, लेकिन इसके बाद भी मैच 20वें ओवर में गया, इसका सारा श्रेय पैट कमिंस को जाता है. पैट कमिंस ने लगातार तीन छक्के लगाकर एक ओवर में 30 रन बना दिए थे. और वे मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, इसलिए मैच नहीं बना सके. लेकिन  तारीफ पैट कमिंस की भी की जानी चाहिए. 

Share:

MP: अब ग्रामीण इलाके भी कोरोना की चपेट में, सरकार चेन तोड़ने पर कर रही फोकस

Thu Apr 22 , 2021
भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) गांवों में फैल रहा है. सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन (Corona chain) तोड़ने पर फोकस कर रही है. जिलों का पॉजिटिविटी रेट(Positivity Rate) बढ़ने की यह भी एक वजह है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved