नई दिल्ली : पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाबाद 66 रन और आंद्रे रसेल (Andrea Russell) की 54 रन की तूफानी पारियों के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के हाथों 18 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट कर दिया. कोलकाता को 2012 के बाद से इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं. वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.. कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved