img-fluid

कोलकाता कांड : ‘पुलिस मामले को दबा रही, रिश्वत देने की भी हुई कोशिश…’, जान गंवाने वाली महिला डॉक्टर के पिता का आरोप

September 05, 2024

नई दिल्ली. कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल अस्पताल (RG Kar Medical Hospital)  में ट्रेनी डॉक्टर (trainee doctor) के रेप और हत्या का मामला अभी भी चर्चा में बना हुआ है. पीड़िता के लिए न्याय (Justice) की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है.


पीड़िता के पिता का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कराकर मामले को दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले के सामने आने के बाद हमें रिश्वत देने की कोशिश की थी.

उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस शुरुआत से ही इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. हमें बेटी का शव तक देखने नहीं दिया गया और घंटों पुलिस स्टेशन में इंतजार कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद हमें शव सौंपा गया. इसी बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन हमने इससे इनकार कर दिया.

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल हुए. बता दें कि 10 अगस्त से ही पूरे बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मामले के तूल पकड़ने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला

9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है.

घटना के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है, पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया. 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया. पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई.

Share:

Haryana: भाजपा को दूसरा झटका, अब रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने साथ छोड़ा

Thu Sep 5 , 2024
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले सियासी सरगर्मियां (Political activities) तेज हो गई हैं. हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया (Ratia) से बीजेपी विधायक (BJP MLA) लक्ष्मण नापा (Laxman Napa) ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि आगामी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved