• img-fluid

    Kolkata incident: आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI स्टेटस रिपोर्ट कर सकती है पेश

  • September 09, 2024


    नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर (trainee doctor) से रेप और हत्या को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. इस घटना को आज 9 महीने पूरे हो गए हैं और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मामले पर सुनवाई करेगी.



    कोर्ट ने देश भर में डॉक्टरों के आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद कोलकाता के मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. 20 अगस्त को कोर्ट ने सीबीआई से मामले की जांच पर रिपोर्ट पेश करने को कहा था. आज सीबीआई सीलबंद लिफाफे में स्थिति रिपोर्ट पेश कर सकती है.

    न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी
    इधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में एक महीने बाद भी लेडी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी हैं. श्यामबाजार इलाके में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. घटना के विरोध में आम लोगों ने कोलकाता में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान मशाल जुलूस निकाल कर लोगों ने न्याय की मांग की.

    कोलकाता के अलावा दिल्ली चितरंजन पार्क में भी महिला डॉक्टर को जल्द न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. मामले में जांच में देरी होने के विरोध में दिल्ली की सावित्री मार्केट से शेयर मार्केट तक कैंडल मार्च निकाला गया.

    राज्यपाल ने सीएम को इमरजेंसी बैठक बुलाने के दिए निर्देश
    वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक बुलाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि राज्य सरकार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को बदलने की लोगों की मांग पर फैसला करना चाहिए.

    राज्यपाल का कहना है कि सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती और राज्य में हो रही चिंताजनक घटनाओं पर चुप नहीं रह सकती. राज्य को संविधान और कानून के शासन के तहत काम करना चाहिए. शुतुरमुर्ग जैसा रवैया काम नहीं आएगा. मुद्दे को लेकर कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दूसरे हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल, इस घटना को आज एक महीना पूरा हो गया है. 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. मामले में सीबीआई की जांच जारी है.

    Share:

    बीसीसीएल जीएम ने केंद्रीय मंत्री के पैरों से उतारे जूते, पायजामे का नाड़ा भी बांधा, कांग्रेस ने कसा तंज

    Mon Sep 9 , 2024
    धनबाद । धनबाद (Dhanbad) में कोयला केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे (Union Minister Satish Chandra Dubey) रविवार को धनबाद दौरे पर थे. मंत्री बीसीसीएल (BCCL) की विभिन्न कोल परियोजनाओं (Coal Projects) का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में मंत्री मुनिडीह अंडर ग्राउंड माइंस का जायजा लेने भी गए. अंडर ग्राउंड से बाहर आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved