कोलकाता. कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर (trainee doctor) के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां (19 arrested) हो चुकी हैं. सीबीआई (CBI) मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
इससे पहले बुधवार रात 40 से 50 लोगों की भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. कहा गया था कि सबूतों को मिटाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ ये हमला किया गया. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इन दावों का खंडन किया था. इस मामले पर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
गोवा के डॉक्टर बंद रखेंगे OPD
कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुई बर्बर वारदात के विरोध में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक ओपीडी सेवाएं नहीं देंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (गोवा) के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडांकर ने बताया कि 17 अगस्त सुबह छह बजे से 18 अगस्त सुबह छह बजे तक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ ही ओडिशा के कटक जिले में सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर काम का बहिष्कार किया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं.
IMA की हड़ताल पर क्या-क्या सेवाएं होंगी प्रभावित?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 17 अगस्त सुबह छह बजे से शुरू हो रही 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के दौरान सभी जरूरी सेवाएं सुचारू ढंग से जारी रहेंगी. लेकिन ओपीडी में सेवाए बंद रहेंगी. साथ ही इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी. ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
DMA की हड़ताल से पहले इमरजेंसी मीटिंग
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस घटना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है. 24 घंटे की यह हड़ताल शनिवार सुबह से शुरू होगी. डीएमए से जुड़े डॉ आलोक भंडारी ने कहा कि आज हमारी इमरजेंसी मीटिंग हुई. कोलकाता में हमारी बहनों और बेटियों के साथ जो कुछ भी हुआ है, उससे हर कोई गुस्से में और दर्द में है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. अगर सरकार अभी भी अलर्ट नहीं हुई और इन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं खोजा तो मेडिकल पेशे से जुड़े लगों को सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा.
बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी प्रोटेस्ट में शामिल
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया. बंगाली फिल्म इंडस्टी के कई लोकप्रिय कलाकारों ने आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचकर इस प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया. इस दौरान अभिनेता सुजॉय प्रसाद चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस और प्रशासन का इस केस को लेकर रवैया रहा है, उससे लोग बहुत नाखुश हैं.
FORDA का फिर से हड़ताल का ऐलान
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में बुधवार रात हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद FORDA ने एक बार फिर से हड़ताल का फैसला लिया है. FORDA की ओर से कहा गया है कि सरकार काम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही विफल रही हैं, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इससे पहले भी FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने हड़ताल बुलाई थी, जिसका असर देशभर के अस्पतालों में दिखा था.
IMA की देशव्यापी हड़ताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल 17 अगस्त की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक रहेगी. इन 24 घंटे के दौरान सभी सेवाएं बंद रहेंगी. आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की भी मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved