img-fluid

MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ 28 में से 22 मैच हार चुकी कोलकाता, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

September 23, 2021

अबू धाबी। आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। हार्दिक पांड्या के खेलने पर अब भी सस्पेंस है।

अंक तालिका में चौथे स्थान पर मुंबई
मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है। उसने अब तक आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है। छह अंक के साथ टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

मुंबई vs कोलकाता मैच के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो मुंबई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड खराब रहा है। दोनों के बीच 28 मुकाबले हुए हैं। इसमें से मुंबई ने 22 और कोलकाता ने सिर्फ छह मैच जीते हैं। पिछले 12 मुकाबलों में कोलकाता की टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

यूएई में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
यूएई में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से मुंबई ने दो और कोलकाता ने एक मैच जीता है। केकेआर के खिलाफ चाहे पहले बल्लेबाजी हो या लक्ष्य का पीछा करना, दोनों ही मामलों में मुंबई की टीम शानदार रही है। एक दूसरे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 10 और कोलकाता ने तीन मैच जीते हैं। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 12 और कोलकाता ने तीन मैच जीते हैं।


पिछले मैच में रोहित की कमी खली
मुंबई टीम की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में रोहित की कमी खली थी। टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर दिखी थी। सौरभ तिवारी के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर सका था। ऐसे में इस मैच में रोहित खुद वापसी कर अहम किरदार निभाना चाहेंगे। मध्यक्रम में रोहित कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। यह देखने वाली बात होगी कि हार्दिक को मौका मिलता है या नहीं।

गेंदबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने दो-दो विकेट निकाले थे और कम रन भी दिया था। ऐसे में इन तीनों को एक बार फिर मौका मिल सकता है। राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या पर स्पिन की जिम्मेदारी होगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है।

कोलकाता की टीम शानदार नजर आई
कोलकाता टीम की बात करें तो टीम ने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट मजबूत दिखी थी। बैंगलोर को 92 रन पर समेटने के बाद मैच को 10 ओवर में जीत लिया था। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने किफायती गेंदबाजी की और तीन विकेट भी निकाले थे। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी अपने पेस से परेशान किया था।

ऐसे में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ भी कोलकाता के पेसर्स को यही रोल निभाना होगा। इसके अलावा शुभमन गिल और डेब्यू करने वाले वैंकटेश अय्यर भी शानदार फॉर्म में दिखे थे। आज कोलकाता के बल्लेबाजों का सही परीक्षण होगा, जब वे मुंबई की पेस बैटरी के सामने उतरेंगे। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन उसी टीम के साथ इस मैच में भी उतर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइटराइडर्स : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, वैंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

Share:

INDORE : रिश्वत लेते पकड़ाए अधीक्षण यंत्री की बेटी के फ्लैट पर सुबह-सुबह छापा

Thu Sep 23 , 2021
इंदौर और ग्वालियर में संपत्ति होने की सूचना पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा इंदौर। भोपाल लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukta Police) ने कल ऊर्जा विभाग (Energy Department) के अधीक्षण यंत्री (Bribery) को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। पुलिस (Police) ने अब उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। उसकी इंदौर (Indore) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved